• बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे क्षेत्र के प्राईवेट विद्यालय।
रायबरेली महराजगंज,क्षेत्र में संचालित सूबेदार मेजर रामपाल सिंह स्मार्क इंटर कालेज खेरवा मुरैनी का है।
सूत्रों के मुताबिक इस विद्यालय में संचालित बच्चों के वाहन का इंश्योरेंस भी खत्म है ग्रामीणों ने आर०टी०ओ० आफिस हरदासपुर में शिकायत की उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी तरह क्षेत्र में संचालित कई विद्यालय है जो बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।