Advertisement

 जम्मू कश्मीर में सीमा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को और मजबूत किया जाएगा..उप राज्यपाल

https://satyarath.com/

 रिपोर्टर राजेश कुमार शर्मा
 जम्मू

 जम्मू कश्मीर में सीमा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को और मजबूत किया जाएगा..उप राज्यपाल

जम्मू 13 अगस्त जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें को रोकने के लिए भारत पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को और मजबूत किया जा रहा है उप राज्यपाल ने पाकिस्तान पर आतंकवाद का जरिया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पड़ोसी देश जम्मू कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति को बिगड़ने के अपने प्रयास में कभी सफल नहीं होगा उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले दो महीना में जम्मू कश्मीर के पूंछ कुपवाड़ा राजौरी और बांदीपोरा सेक्टर में घुसपैठ की कई कोशिशें को नाकाम करते हुए कई आतंकवादियों को मार गिराया है जम्मू क्षेत्र की पहाड़ियों में लगभग 60 से 70 विदेशी घुसपैठ आतंकवादी सक्रिय है। जम्मू क्षेत्र के उधमपुर कठुआ सांबा डोडा पूंछ और राजौरी जिला में उच्च प्रशिक्षित आतंकवादियों द्वारा सेना के जवानों तीर्थ यात्रियों और पुलिस पर किए गए सिलसिले बार हमलों के बाद प्रशासन ने आंतरिक इलाकों में बलों की पुन तैनाती और सीमा पर 1000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की दोहरी रणनीति अपनाई है। आंतरिक इलाकों में फिर से बलों की तैनाती की जाएगी तथा अधिक बलों के साथ घुसपैठ रोधी ग्रिड करके आंतरिक क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया जाएगा ऊपर राज्यपाल ने कहा पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सेना पुलिस और प्रशासन ने रणनीति बनाई है पहाड़ी इलाकों में जहां पहले सेना तैनात थी वहां फिर से सेना की तैनाती शुरू हो गई है। सेना सीआरपीएफ और पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है।जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के चरम पर होने के दौरान परिचालन संबंधी और छोटी पिकेट थी अब उनकी संख्या और बढ़ाई गई है। उप राज्यपाल ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस मोर्चे पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा आईबी और नियंत्रण रेखा एलओसी पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जा रहा हैं।इसमें बीएसएफ के जवानों और हाल में प्रशिक्षित लगभग 1000 सीमा पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है जिनकी मदद ग्राम रक्षा बी जी डी करेंगे जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक डीजीपी ने कहा कि घुसपैठ रोधी और आतंकवाद रोधी सुरक्षा व्यवस्था में नव परशिक्षित लगभग 1000 पुलिसकर्मी होंगे बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने हाल में अपने कर्मियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की है तथा पंजाब जम्मू अंतर राज्य सीमा पर सी.सी.टी. वी लगाए हैं।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!