सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ 14 जून 2023 में क्षेत्र के गांव रिड़ी निवासी रेवंतनाथ सिद्ध के साथ हुई लाखो रूपए की हुई ठगी के मामले में एक और आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा हरियाणा के नूंह इलाके से दबोचा गया है। थाना अधिकारी इंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रशीद पुत्र चाउ खां मेव मुसलमान उम्र 50 साल निवासी पुलिस थाना नूंह सदर हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा बनाई गई टीम हरियाणा के नूंह इलाके में पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को दबोच लिया गया और गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि रीड़ी गांव निवासी युवक के साथ जमीन में से गड़ा हुआ धन निकालने का लालच देकर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था पुलिस टीम लगातार कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस मामले में कई आरोपी पहले भी पकड़े जा चुके हैं इसको लेकर पुलिस टीम द्वारा लगातार हरियाणा दिल्ली सहित तमाम जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था जिसके बाद इस एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।