• मेला गुघाल का तीन करोड़ 35 लाख आय और 83 लाख 80 हजार का व्यय बजट पारित
• महापौर ने निगम बोर्ड कार्यकारणी के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलायी शपथ।
सहारनपुर : निगम बोर्ड कार्यकारणी की महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेला गुघाल का करीब तीन करोड़ 35 लाख आय और लगभग 83 लाख 80 हजार व्यय बजट चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। बजट लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व नवनिर्वाचित कार्यकारणी सदस्यों को महापौर डॉ. अजय कुमार ने शपथ दिलायी। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने नवनिर्वाचित कार्यकारणी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आगामी वर्ष के लिए बोर्ड उपाध्यक्ष के रुप में पार्षद मुकेश गक्खड़ के नाम पर ही कार्यकारणी ने मुहर लगायी।
लेखाधिकारी द्वारा बजट प्रस्तुत करने के बाद उपाध्यक्ष मुकेश गक्खड़ ने कहा कि मेला गुघाल ऐतिहासिक मेला है, जिसकी भव्यता से निगम की ख्याति देशभर में जाती है। उन्होंने मेले के व्यय की विभिन्न मदो में वृद्धि के प्रस्ताव रखे जिस पर महापौर ने करीब 14 लाख रुपये की वृद्धि के साथ करीब 83 लाख 80 हजार का व्यय बजट पारित किया। महापौर व नगरायुक्त ने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष मेला गुघाल गत वर्षो से अधिक भव्य और आकर्षक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला स्थल के आस पास ही कराने पर भी जोर दिया गया। पार्षद मंसूर बदर ने लकड़ बाजार में विभिन्न शहरों के मशहूर उत्पाद वाली दुकानों को बुलाने का सुझाव दिया।
इसके अतिरिक्त पार्षदों ने स्मार्ट सड़कों पर अतिक्रमण, सर्किट हाउस रोड पर स्ट्रीट लाइट ठीक कराने, बडे़ स्तर पर नाला निर्माण के बाद शहर में जलभराव की समस्या, नालों के निर्माण की जांच कराने व उन्हें ठीक कराने, डेरियों को शहर से बाहर भेजने, वार्डो में सफाई कर्मियों की कमी के कारण सफाई व्यवस्था पर पड़ते प्रभाव, हाउस टैक्स में बढ़ाकर बिल भेजने तथा तीन साल से अधिक वाले लिपिकों के स्थानांतरण, सीएलसी कम्पयूटर ऑपरेटरों का वेतन बढ़ाने सहित अनेक मुद्दे उठाए। राजेंद्र कोहली ने टैक्स बढ़ाने का मुद्दा उठाया जिस पर नगरायुक्त ने कहा कि संज्ञान में आये मुद्दों की जांच करा रहे हैं, दो तीन दिन में परिणाम सामने आ जायेगा। महापौर ने सुझाव दिया कि टैक्स संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए निगम में एक समाधान दिवस का आयोजन किया जा सकता है। जिसमें सभी अधिकारी बैठकर समाधान करें।
दिग्विजय चौहान ने डेरियों को बाहर भेजने का मुद्दा उठाया। महापौर ने इस पर अनेक सुझाव दिए। नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। मयंक गर्ग व अनुज जैन ने अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया। पार्षद संजय सैनी ने गौवंश के लिए अंत्येष्टि स्थल तथा गौशाला के विस्तार के लिए भी स्थान चिह्नित करने का सुझाव दिया। उक्त पार्षदों के अलावा दीपक रहेजा, शबाना प्रवीण, नीरज शर्मा, सीमा बहोत व फजर्लुरहमान ने अनेक विषयों पर चर्चा में हिस्सा लिया।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने निर्देश दिए कि जो भी बिंदू कार्यकारणी में मान्य सदस्यों द्वारा उठाए जाएं उन्हें अंकित अवश्य किया जाए। नगरायुक्त संजय चौहान ने महापौर व पार्षदों को विश्वास दिलाया कि आगामी बैठकों को और अधिक व्यवस्थित किया जायेगा। अधिनियम की नियमावली के अनुसार पार्षदों को उनके द्वारा उठाये गए बिंदुओं पर कार्रवाई से भी अवगत कराया जायेगा। बैठक में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय व महाप्रबधंक जलकल बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।