Advertisement

गाजीपुर : लंका अंधऊ बाईपास की जर्जर रोड के लिए नमामि गंगे के अवर अभियंता को लगाई लताड़।

www.satyarath.com

• लंका अंधऊ बाईपास की जर्जर रोड के लिए नमामि गंगे के अवर अभियंता को लगाई लताड़।

www.satyarath.com

गाजीपुर जनपद मुख्यालय स्थित लंका अंधऊ बाईपास की जर्जर रोड के लिए एमएलसी प्रतिनिधि डॉ.प्रदीप पाठक ने नमामि गंगे के अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार और निर्देशित किया कि फिर हाल इस मार्ग को अभी तुरंत जनता के सुचारु रुप से चलने लायक और गढ़ढो को भरने का कार्य करवाए। आपको बताते चलें कि, खराब सड़क के कारण लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया, कि यह सड़क हर साल खराब होती है हर बार मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। उक्त सड़क पर गड्ढे बढ़ने, सड़क पर दरार आने, और कई स्थानों पर सड़क के दबने के कारण वाहन असंतुलित होकर पलट जा रहे हैं। सड़क की हालत इतनी खराब है की हर रोज कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है। यह सडक बड़ी बाग, फतेहपुर सिकंदर, फूलनपुर, बकुलियापुर, नागतारा, गाँव से हो कर निकलती है। सड़क के आस पास के गाँव की आम जनता को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको संज्ञान मे लेते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल के निर्देश पर फुल्लनपुर बाईपास पर बद्रीचंद पोखरा से अंधऊ मोड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक ने किया, और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ज्ञात हो यह मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने एस टी पी प्लांट के लिए पाइप लाइन डालने हेतु नमामि गंगे को सुपुर्द कर दिया था। पाइप लाइन डालने के समय ये सड़क अत्यंत क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थलीय निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया की मानसून खत्म होने के बाद जनता की अपेक्षा के अनुरूप मार्ग का निर्माण हो, तो अधिशासी अभियंता द्वारा ये बताया गया की अभी ये सड़क नमामिगंगे के अधीन हैं और जब तक नमामि गंगे इसे पूर्वर्ती रूप में हमें नहीं देगी तब तक हम इसका स्टिमेट शासन में नहीं भेज सकते, इस पर एमएलसी प्रतिनिधि ने नमामि गंगे के अधिशासी अभियंता से फिर हाल इस मार्ग को अभी तुरंत जनता के सुचारु रुप से चलने लायक बनाये जाने और गड्ढों को भरने के लिए निर्देशित किया। और मौके पर नमामि गंगे के अवर अभियंता को लताड़ लगाई और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सदर प्रतिनिधि अजीत यादव, अमित नागवंशी, विकापुर प्रधान, बबेड़ी प्रधान, कुढ़ालम्बी प्रधान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनुराग यादव, अवर अभियंता संतोष कुमार यादव, मनोज सिंह, रूपक तिवारी, मोहम्मद इमरान आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!