-
- रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) किसानों से खून से खत लिख लखनऊ किया प्रस्थान,,
(प्रयागराज, ) विगत पंद्रह दिनों से बारा तहसील परिसर में धरना रत किसानों ने अपनी मांगे न माने जाने से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ प्रस्थान कर दिया। प्रस्थान के पूर्व भारतीय किसान यूनियन ( किसान) के पदाधिकारी सदस्यों ने तहसील बारा में किसानों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन तहसील प्रशासन को अपने खून से चिट्ठी लिखकर सौंपा । मांग पत्र देने के बाद पैदल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए निकल दिए ।
- रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) किसानों से खून से खत लिख लखनऊ किया प्रस्थान,,