Advertisement

पलवल-जेजेपी ने 73 हलका प्रभारी और हलका अध्यक्ष घोषित किए

https://satyarath.com/

जेजेपी ने 73 हलका प्रभारी और हलका अध्यक्ष घोषित किए

 

पलवल/चंडीगढ़
कृष्ण कुमार छाबड़ा

जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण के तहत दो हलका प्रभारी और 71 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श करके इन नियुक्तियों की सूची जारी की। अंबाला सिटी में विवेक चौधरी, मुलाना में जगदीप सिंह गोला, नारायणगढ़ में नायब सिंह गुर्जर, भिवानी में प्रदीप गोयल, तोशाम में ऋषि फोगाट, बवानी खेड़ा में राजवीर सिंह तालू, लोहारू में राजकुमार ओबरा, दादरी में एडवोकेट राजेश कलकल और बाडढ़ा में ऋषिपाल उमरावास को हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं।

फतेहाबाद में सुभाष गोरछिया, टोहाना में संदीप गिल समैण, गुड़गांव में इंद्रपाल, पटोदी में नवीन जिला पार्षद, बादशाहपुर में सुरेंद्र कुमार टिकली, सोहना में दीपक कुमार डागर, हिसार में तरुण गोयल, आदमपुर में भरत सिंह बेनीवाल, उकलाना में अनिल बालकिया, नारनौंद में ईश्वर सिंघवा, हांसी में राजेंद्र सोरखी, बरवाला में सत्यवान कुहाड़ और नलवा में राजेश सरपंच रालवास खूर्द जेजेपी के हलका अध्यक्ष होंगे।

जींद में सुनील कंडेला, जुलाना में बिजेंद्र मलिक, सफीदों में अनिल दयानंद कुंडू, कैथल में संदीप गढ़ी, गुहला में हरपाल सिंह, करनाल में रामा मदान, नीलोखेड़ी में नरेश राणा, इंद्री में भीम मधान, घरौंडा में राजपाल केमला, असंध में धर्मबीर पाढा, थानेसर में होशियार सिंह किरमच, लाडवा में सरदार संदीप लाडा जिला पार्षद, शाहबाद में जगबीर मोड़ी और पिहोवा में गुरलाल सिंह सरपंच को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महेंद्रगढ़ में रविंद्र गागड़वास, अटेली में नरेंद्र वेदू यादव, नारनौल में धर्मबीर यादव, नांगल चौधरी में विरेंद्र दहिया, नूंह में आस मोहम्मद, पुन्हाना में आरीफ सरपंच, पलवल में प्रवीण डूडी, हथीन में सुखराम डागर, होडल में हेमराज गोराता, पानीपत सिटी में सोहन लाल बटला, पानीपत ग्रामीण में कृष्ण चंदौली, इसराना में बलकार देशवाल और समालखा में लेखराज खट्टर हलका अध्यक्ष होंगे।

रेवाड़ी में राजवीर यादव, बावल में राजवीर तिहरा, कोसली में सत्येंद्र यादव, रोहतक में राजेश गुलिया, महम में कृष्ण घणघस, गढ़ी सांपला किलोई में प्रवेश कंसाला, कलानौर में प्रवीन लांबा, सिरसा में सुधीर कुकना, कालांवाली में सरदार प्रगट सिंह भीमा, डबवाली में नरेंद्र बराड, रानियां में कुलदीप सिंह करिवाला, ऐलनाबाद में अनिल कासनियां, सोनीपत में रमेश गुप्ता, गन्नौर में अनिल त्यागी, राई में अजीत अंतिल, खरखौद में देवेंद्र दहिया, गोहाना में संदीप भनवाला, बरोदा में पवन शर्मा को हलका अध्यक्ष बनाया गया है।

इनके अलावा जगाधरी में परमानंद जोगी, रादोर में राजकुमार बुबका को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। पंचकुला में केसी भारद्वाज को हलका प्रभारी तथा दीपक गुर्जर को हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं। कालका में हलका प्रभारी के पद पर सुरेश पाठक और हलका अध्यक्ष के पद पर मयंक लांबा होंगे।

इस कड़ी में जन नायक जनता पार्टी ने पलवल से प्रवीण डूडी को हल्का अध्यक्ष नियुक्त किया है। डूडी पार्टी में पहले बहुत सारे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है । हल्का अध्यक्ष का पद बहुत महत्पूर्ण है विधान सभा चुनाव नजदीक है इस लिए डूडी को ये बाग डोर दी है।डूडी पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के निकटम माने जाते है । पार्टी ने डूडी पर भरोसा जताया है। डूडी पलवल से जेजेपी पार्टी के संभावित उम्मीद है । डूडी ने पार्टी के सभी सीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!