• बांकेबिहारी मंदिर में 27 अगस्त को मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मध्य रात 2 बजे होगी मंगला आरती।
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इसके साथ ही वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती मध्य रात दो बजे होगी। दूसरे दिन सुबह नंदोत्सव मनाया जाएगा। वृंदावन में जन-जन के आराध्य ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 और नंदोत्सव 28 अगस्त को मनाया जाएगा। जबकि देश-विदेश के अन्य स्थानों सहित ब्रजमंडल के सभी मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी।सेवायत इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर में वर्ष भर आयोजित होने वाले सभी पर्वोत्सव उदयतिथि के आधार पर ही संपन्न होते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इस मौके पर मध्य रात में लगभग 2 बजे साल में सिर्फ इसी दिन होने वाली विशेष मंगला आरती का आयोजन होगा।इससे पूर्व 26 अगस्त को मंदिर में अनंतश्री विष्णुस्वामी जयंती एवं पूज्य गोस्वामी रूपानंद महाराज के उत्सव मनाए जाएंगे। इतिहासकार के अनुसार 27 अगस्त को प्रशासक द्वारा निर्धारित समय पर ही दर्शन व आरतियां की जाएंगी। इसके बाद रात 12 बजे से आराध्य का महाभिषेक होगा, जिसके दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए सुलभ नहीं होंगे। इसके बाद रात लगभग 2 बजे मंगला आरती होगी। कुछ दशक पहले तक ये मंगला आरती भोर में 4 बजे होती थी, जिसमें सीमित संख्या में ही भक्त सम्मिलित होते थे।उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए मंदिर के पट बंद होकर पुनः खुलने के उपरांत प्रात: 5 बजे तक ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन भक्तों को सुलभ होंगे। सुबह शृंगार आरती के बाद कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में मंदिर में भव्य नंदोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव पर ठाकुर बांकेबिहारी पीत वस्त्राभूषणों से सुसज्जित होकर अनुपम दर्शन प्रदान करेंगे।