रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे छह त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे छह त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। ये ट्रेनें बरेली होकर गुजरेंगी। समय सारिणी जारी होने के बाद टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बरेली होते हुए छह त्योहार विशेष ट्रेनों की समय सारणी जारी की है। दिल्ली-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी, वाराणसी-चंडीगढ़ के बीच इन ट्रेनों का संचालन 11 से 27 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा। समय सारणी जारी किए जाने के साथ ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
त्योहार विशेष ट्रेनों में 04080 दिल्ली-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 14 और 18 अगस्त को रात 9:10 बजे चलने के बाद गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए रात 2:25 बजे बरेली आएगी। यहां से लखनऊ, मां बेलहा देवी प्रतापगढ़ होते हुए अगले दिन दोपहर 2:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04079 वाराणसी-दिल्ली त्योहार विशेष ट्रेन 15 और 19 अगस्त को शाम 7:45 बजे वाराणसी से चलने के बाद अगले दिन सुबह 7:30 बजे बरेली आएगी और दोपहर 1:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 11, 18 व 25 अगस्त को रात 11:45 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने के बाद उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 2:44 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद लखनऊ, राय बरेली, मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़ होते हुए रात 11:55 बले वाराणसी पहुंचेगी।
वापसी में 04623 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा त्योहार विशेष ट्रेन 13, 20 व 27 अगस्त को सुबह तड़के 5:30 बजे वाराणसी से चलने के बाद दोपहर 3:40 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
वाराणसी-चंडीगढ़ स्पेशल का ये रहेगा समय
04211 वाराणसी-चंडीगढ़ त्योहार विशेष ट्रेन 17 अगस्त को दोपहर 2:40 बजे वाराणसी से चलने के बाद मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़, राय बरेली, लखनऊ होते हुए रात 12:02 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला होते हुए अगले दिन सुबह 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 04212 चंडीगढ़-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 18 अगस्त को सुबह 9:30 बजे चंडीगढ़ से चलने के बाद दोपहर बाद 4:22 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी