• सीएनजी गैस अब सुसनेर में भी उपलब्ध मां बगलामुखी पेट्रोल पंप पर हुआ शुभारंभ।
• अब लोगों को सीएनजी गैस के लिए परेशानी से मिला छुटकारा मिलेगा।
दिनांक : 11.8.2024
दिन : रविवार
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर में मध्य प्रदेश शासन के बाद इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित मां बगलामुखी पेट्रोल पंप पर सी,एन,जी, गैस का शुभारंभ हो चुका है अब लोगों को सीएनजी गैस के लिए इधर-उधर भटकने से निजात मिली क्योंकि सुसनेर नगर में और आसपास एरिया में सीएनजी गैस नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था परंतु अब मां बगलामुखी पेट्रोल पंप पर इसका कार्य लगभग 1 वर्ष से पूर्ण रूप से चल रहा था अब जाकर पूर्ण रूप ले चुका है और गैस का शुभारंभ हो चुका है अब लोगों को महंगे डीजल पेट्रोल की आवश्यकता कम पड़ेगी और महंगाई से भी राहत मिलेगी जो पेट्रोल हमें 107 रुपए के लगभग मिलता था वहीं अब सीएनजी गैस अब हमें₹93 के भी कम दाम में उपलब्ध अपने गांव में ही पर्याप्त मात्रा में मिलने लगी है जिससे लोगों को काफी राहत महसूस की जा रही है वाहन चालकों की माने तो पेट्रोल डीजल से भी ज्यादा का माइलेज सीएनजी गैस से पूर्ण रूप से मिलता है सुसनेर व सुसनेर के कई लोगों ने वाहन खरीदने के लिए सोने को मजबूर थे क्योंकि महंगे पेट्रोल के कारण वाहन खरीदी में परेशानी थी परंतु अब सीएनजी गैस के कारण आम आदमी भी वाहन खरीद सकेगा।