रिपोर्टर योगेन्द्र मोहरसिया छिंदवाड़ा *
तुलसीदास जी के जयकारों से गूंज उठा चौरई*
गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर 58 वें समारोह का हुआ आयोजन
चौरई नगर में गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसका की यह 58 वा वर्ष रहा है कार्यक्रम का आयोजन बीते 21 दिन पूर्व श्री रामचरितमानस पाठ के साथ होता है जो की 21 दिन तक अखंड चलता है और समापन गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर परंपरागत सैलाना नृत्य झंझे प्रतियोगिता महिला पुरुष जस प्रतियोगिता के साथ रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण व हवन पूजन के साथ होता है । आज आयोजित प्रतियोगिता में झांझे के 27 मंडलों ने हिस्सा लिया तो वहीं सैला में 14 मंडलों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है एवं आयोजित झांकी प्रतियोगिता मैं अखाड़ा प्रदर्शन विचित्र बेस भूषा तुलसीदास जी हनुमान जी एवं भगवान राम की आकर्षक झांकी ने लोगों का मन मोहा है ।