सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
दतिया। ग्राम उपराय की राजघाट नहर में नहाने गये एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई है।
दतिया। बताया जा रहा है किशन ल्लाल पुत्र मुलायम कुशवाह उम्र 55 वर्ष निवासी उपराय देर शाम नहर में नहाने गया हुआ था। जहाँ नहर के तेज पानी के बहाव में बह गया।जिसकी सूचना परिजनों ने थाना गोराघाट को दी पुलिस ने तत्काल गोताखोरों की मदद से तलाशा देर रात होने तक व्यक्ति का पता नही लग सका। सुबह होते ही गोताखोरो ने उपराय नहर से एक किलोमीटर दूर उक्त व्यक्ति को मृत अवस्था में निकला।
फिलहाल गोराघाट थाना पुलिस ने शब को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया है।
और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।