सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आगामी 13 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे श्री रघुकुल राजपूत छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रनायक वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती श्री क्षत्रिय युवक संघ के तत्वावधान में मनाई जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंहजी बाजौर(राज्य मंत्री) श्री जोरावरसिंहजी भादला प्रभारी केन्द्रीय महिला प्रकोष्ठ श्री क्षत्रिय युवक संघ वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार गिरधरदान रतनू (दासोड़ी) तथा विशिष्ट अतिथि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार (राज्य मंत्री) स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत नगरपालिका चैयरमेन मानमल शर्मा होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज बैठक आयोजित की गई जिसमें एडवोकेट भरतसिंह सेरूणा,पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह झंझेऊ,पूर्व सरपंच रतनसिंह केऊ जेठूसिंह पुंदलसर,अगर सिंह कोटासर,विक्रमसिंह सत्तासर मगनसिंह पुंदलसर,सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि रणवीरसिंह,पूर्व सरपंच समुंद्रसिंह धीरदेसर,पूर्व सरपंच महेंद्रसिंह मिंगसरिया जयसिंह पुंदलसर,प्रतापसिंह पुंदलसर,गुलाबसिंह लखासर धनेसिंह लखासर,बजरंगसिंह लखासर,मदनसिंहराठौड़ लखासर नरपतसिंह जैसलसर,कल्याणसिंह जैसलसर,विजयसिंह इंदपालसर,भागीरथसिंह धर्मास,जगमालसिंह कीतासर,अमरसिंह अभयसिंहपूरा सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दुर्गादास राठौड़ जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस जयंती कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के सभी गांवो से क्षेत्रवासी भाग लेंगे।