सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शनिवार शाम विश्व हिंदू परिषद की बैठक रखी गई जिसमें जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बताया 26 अगस्त का विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाएगा संरक्षक भवारलाल दुगड़ ने बताया की कार्यक्रम की रूप रेखा सदस्यों द्वारा बना ली गई है। वही प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया इस समारोहके अंर्तगत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें नृत्य प्रतियोगिता,बाल कृष्ण राधा प्रतियोगिता मटकी फोड़ प्रतियोगिता,रखी जायेगी नगर अध्यक्ष लाल सिंह ने बताया इस में सभी स्कूल के बच्चे भाग ले सकेंगे कार्यक्रम माहेश्वरी भवन आडसर बास में रात्री 8 बजे शुरू होगा व 12 बजे तक आयोजित होगा कार्यक्रम में माता,बहिनों के बैठने की अलग से व्यवस्था होगी सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। नगर मंत्री मनीष नौलखा ने सभी पदाधिकारीयो को अलग अलग जिम्मेदारियां सौपी बैठक में जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत प्रखण्ड उपाध्यक्ष अशोक नाई, धर्म जागरण प्रमुख अशोक वेद,प्रशासन प्रमुख फतेसिंह,गौ रक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार,नगर सत्संग प्रमुख तिलोकचंद प्रजापत, प्रशासन प्रमुख सुनील पेडिवाल, गौ रक्षा प्रमुख मुकेश प्रजापत उपस्थित रहे