सुसनेर : नगर में रविवार को निकलेंगी 10 वीं विशाल कावड़ एवं कलश यात्रा।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
दिनांक : 10.8.2024
दिन : शनिवार
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ “मनोज कुमार माली” सुसनेर
जनसम्पर्क : नगर में रविवार को निकलेंगी 10 वीं विशाल कावड़ एवं कलश यात्रा।
• शिव शक्ति कावड एवं कलश यात्रा समिति ने जनसम्पर्क कर दिया न्यौता सुख समृद्धि की कामना को लेकर करेंगे पंचदेहरिया महादेव का जलाभिषेक।
सुसनेर। शिव शक्ति कावड एवं कलश यात्रा समिति के तत्वावधान रविवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सिंचाई विभाग कालोनी में स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से पांडव कालीन पंचदेहरिया महादेव मंदिर के लिए दस किलोमीटर पैदल नगर में भव्य कावड एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसके लिए शनिवार को समिति पदाधिकारियों द्वारा नगर में जनसंपर्क कर नगरवासियों एवं ग्रामीणजनों यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया गया। समिति सदस्यों ने पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह के नेतृत्व में नगर भ्रमण कर सभी नगरवासियों व शिव भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर धीरेन्द्र पांडे, मीसाबंदी गोवर्धन शुक्ला, कैलाशनारायण बजाज, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, अशोक कंठाली, राधारमण लड्डा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा एवं मांगीलाल सोनी, राणा अनुरूद्धसिंह, घनश्याम गोयल, राणा रविंद्रसिंह, शैलेन्द्र सिंघई, यात्रा संयोजक राणा प्रथमपालसिंह, टेकचंद गेहलोत, महावीर जैन सालरिया, मोहन राठौर, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, सुशील लड्डा, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला, युगलकिशोर परमार, ईश्वरसिंह कांवल, पार्षद राणा जयदीपसिंह एवं टोनी शेख, राधेश्याम सूर्यवंशी, मोहन कानूड़िया, अभिजीत बजाज, अंशुल जैन, फकरुद्दीन बोहरा, वैभव कंठाली, पीरूलाल गायरी, दिनेश कानूड़िया , गोकुल प्रसाद माली, मनोज कुमार माली गोविंद माली,नागेश माली, आशीष कुमार माली आदि सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित थे।
बता दें कि क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए रविवार को शिव शक्ति कावड एवं कलश यात्रा समिति के तत्वावधान में 10 वी विशाल कावड एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत रविवार को सुबह 10 बजे नगर के सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का पूजन आरती कर होगी। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए 10 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध पंच देहरिया महादेव मंदिर पहुँचेगी, जहाँ महादेव का जलाभिषेक एवं महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन होगा। यात्रा में डीजे, ढोल बाजे, बैंड, आकर्षक झांकियां व कावड लिए शिव भक्त एवं सिर पर कलश लिए महिलाएं शामिल होंगी। यात्रा को लेकर पूरे नगर को भगवा पताकाओं व बेनर पोस्टरो से सजाया गया है।
आज निकलने वाली कांवड़ एवं कलश यात्रा में शामिल होने के लिए जनसंपर्क करते समिति सदस्य।