सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ यूथ कांग्रेस ने पौधरोपण कर मनाया स्थापना दिवस। एक पेड़ भारत के भविष्य के नाम के तहत राष्टव्यापी पौधरोपण किया गया युवा नेता हरिराम बाना के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष संतोष गोदारा की अगुवाई में यूथ कांग्रेस कार्यलय परिसर में किया गया पौधरोपण। अनेक युवाओं ने लिया भाग । युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने बताया की एक पेड़ सभी भारत के भविष्य के लिए लगावे। आज युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पौधारोपण कर मनाया गया जिसमें शुभम शर्मा,खियाराम गोदारा विजयपाल जाखड़,मुकेश जाट,गौतम कुमार,नानूराम गोदारा भागीरथ चौधरी,मोडराम बुड़िया,सुभाष गोदारा आदि उपस्थित रहे।