विदिशा लोकेशन कुरवाई (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो.6261393703
—-
जिला पंचायत की दो बैठके सम्पन्न
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत की दो बैठके क्रमशः सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे समेत जिला पंचायत के सभी सम्माननीय सदस्यगण तथा विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित उक्त दोनो बैठको के आयोजन व उद्धेश्यों को जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने रेखांकित करते हुए गहन प्रकाश डाला।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी कि बैठक में विभागो के अधिकारी स्वंय उपस्थित ना होकर उनके प्रतिनिधि शामिल होते है जो जानकारियां देने में असमर्थ रहते है। समीक्षा बैठक में विभिन्न बिन्दुओं के तहत बैठक में समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से जीर्ण-शीर्ण भवनो को डिस्मेंटल करने, ग्यारसपुर क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई से आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्कूली बच्चे परेशान हो रहे है, संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में प्रस्ताव, जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार अन्य विभागो के कार्यो की भी गहन समीक्षा की गई है।


















Leave a Reply