Advertisement

राजगढ़ – शा. प्रा. विद्यालय डूंगरपुर में शिक्षक की मनमानी जारी समय पर नहीं खुलता स्कूल जल्दी कर देते है छुट्टी

ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश 

 

 

शा. प्रा. विद्यालय डूंगरपुर में शिक्षक की मनमानी जारी समय पर नहीं खुलता स्कूल जल्दी कर देते है छुट्टी

 

 

 

 वहा पदस्थ शिक्षक ने कवरेज करने गए पत्रकार से अभ्राता करते हुए दी धमकीया

राजगढ़ जिले के विकासखंड राजगढ़ अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र चाटूखेड़ा के शा. प्रा. विद्यालय डूंगरपुर मैं समय से स्कूल न खुलने और जल्द ही बंद हो जाने की खबर आए दिन आती रही है और यहां पर शिक्षक का जब मन होता है तब विद्यालय खुल जाता है और जब मन होता है तब छुट्टी हो जाती है लगातार क्षेत्र से खबर आ रही थी जिस पर पत्रकारों द्वारा जब पड़ताल की गई तो वहां के शिक्षक ने पत्रकारों से ही अभद्रता किया और उनसे ही पूछताछ करने लगे और पूछताछ के दौरान मोबाइल जपत करके बोलने लगे कि अब दोबारा वीडियो नहीं बनाना नहीं तो तेरा मोबाइल तोड़ देंगे शायद तू मुझे जानता नहीं है मैं शिक्षक के अलावा भी बहुत कुछ हूं। ज्यादा पत्रकारिता मेरे सामने नहीं चलेगी इस प्रकार शिक्षक ने धमकियां दी गई

 

जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही

 

इस तरीके से बात तथा इस प्रकार कार्यशैली शैली शिक्षा विभाग को सोभा नही देता 

 

इनका कहना है-

जानकारी प्राप्त हुई है हमने उन्हें बुलाया है

जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!