• सेंट्रल वक्फ बोर्ड ऑडिट ऑफिसर्स ने वक्फ संपत्तियों का किया निरीक्षण।
चित्र : सुसनेर के समीप ग्राम ढाबला केलवा में वक्फ भूमि का निरीक्षण करते एसके पाठक।
दिनांक : 10.8.2024
दिन : शनिवार
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ रिपोर्टर “मनोज कुमार माली” सुसनेर
सुसनेर। लोकसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजूजू ने वक्फ बोर्ड के नियमो में सुधार के लिए बिल प्रस्तुत किया तो पूरे देश मे ये मामला चर्चा में आ गया वही इसी बीच शुक्रवार को सुसनेर पहुंचकर वक्फ बोर्ड के सेंट्रल अधिकारी ने क्षेत्र में स्थित वक्फ सम्पतियों का निरीक्षण किया। वक्फ की संपत्तियों का निरीक्षण करने जिला कमेटी के साथ सेंट्रल वक्फ बोर्ड के ऑडिट अधिकारी एसके पाठक ने निरीक्षण के दौरान हल्का पटवारी साथ रहे। उन्होंने सुसनेर तहसील के समीपस्थ ग्राम ढाबला केलवा की भूमियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सुसनेर एवं आगर जिले की वक्फ की अन्य सम्पतियों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की। इस दौरान उनके साथ जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष आमिर खान, हज कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला वक्फ कमेटी के उपाध्यक्ष जफर खान, सचिव नूर उल हक कुरैशी, कमेटी के सदस्य सुगरा पान बिहार वाला, सदस्य आशिक मंसूरी साथ थे।
कमेटी के जिला अध्यक्ष आमिर खान ने बताया कि वक्त संपत्तियों का पूरे जिले में सेंट्रल वक्फ के अधिकारियों के साथ मिलकर के रिकार्ड में इंद्राज किया जाएगा। वही संपत्तियों को लेकर जो भ्रष्टाचार सालों से चल रहा है उस पर भी उचित वैधानिक कार्रवाई कर बोर्ड प्रशासन को वक्फ संपत्तियों से होने वाली आय को भेजा जाएगा। जिसके माध्यम से आम लोगों को वक्फ संपत्तियों से लाभ पहुंचाया जाए।
वहीं उपाध्यक्ष जफर खान ने बताया कि कई लोगों द्वारा वक्त की संपत्तियों से आने वाली राशि की अब तक ऑडिट रिपोर्ट बोर्ड को नहीं भेजी गई। जिस पर गंभीर रूप से बोर्ड के अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही की जाएगी।