Advertisement

चंदौली : जिला मे लगातार बिजली विभाग की कार्रवाई, 8 लोग पर FIR दर्ज, 1,25,000 रुपए की गई राजस्व वसूली।

www.satyarath.com

रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट चन्दौली

जिला मे लगातार बिजली विभाग की कार्रवाई, 8 लोग पर FIR दर्ज, 1,25,000 रुपए की गई राजस्व वसूली।

www.satyarath.com

चंदौली: सकलडीहा से सम्बंधित चहनिया और पचखारी उप केंद्र से जुड़े गांवों में बिजली विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान आठ लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। साथ ही 1,25,000 रुपए की राजस्व वसूली की गई। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच रहा। बिजली चोरी रोकने सहित राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग गंभीर है। इसी क्रम गुरुवार को पचखरी उप केंद्र से जुड़े पौनी गांव में जेई अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां पांच लोग चोरी करते पकड़े गए।वहीं चहनिया उप केंद्र के हरधन जुड़ा गांव में भी जेई सुभाष यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जहां तीन लोग चोरी करते पकड़े गए। सहायक अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि कुल आठ लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया।इसके साथ ही 1,25.000 रुपए की राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा। अभियान में टेक्नीशियन प्रिंस कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!