• 11 अगस्त को देवास में होगा स्वर्णकार समाज का परिचय सममेलन।
सुसनेर। आगामी 11 अगस्त को देवास में अखिल भारतीय सर्व स्वर्णकार समाज का परिचय सम्मेलन होगा। मध्यप्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आगर जिलाध्यक्ष मांगीलाल सोनी व युवा जिलाध्यक्ष ऋतुराज सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रांतीय संगठन के द्वारा अखिल भारतीय सर्व स्वर्णकार समाज का परिचय सम्मेलन 11 अगस्त रविवार को अर्गास गार्डन इंदौर रोड़ देवास में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मध्यप्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजमल सोनी कानड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पांचम पचोर, प्रदेश सचिव देवीलाल सोनी आगर सहित समाज के पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित रहेंगे। सममेलन में देशभर से समाज के विवाह योग्य युवक-युवती, अभिभावक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व राजनैतिक हस्तियों सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे।