Advertisement

अम्बेडकरनगर : सीएम योगी ने दिया 2,122 करोड़ की सौगात।

www.satyarath.com

अम्बेडकरनगर को सीएम योगी ने दिया 2,122 करोड़ की सौगात।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

अम्बेडकरनगर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने 2,122 करोड़ की लागत से 4,977 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया। सीएम की सभा के दौरान बेरोजगार युवाओं और युवतियों ने शिक्षक भर्ती और रोजगार को लेकर नारेबाजी किया। प्रशासन ने इन सबको सभा से बाहर कर दिया।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

सीएम योगी ने कहा कि पहले दुनिया के अंदर देश का सम्मान नहीं था, लेकिन दस वर्ष के अंदर देश का सम्मान बढ़ा है। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो यूपी में 56 हजार आवास नहीं मिलता। योगी ने कहा कि उधर चाचा भतीजे में जंग चल रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हम 15 लाख लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे हैं। अम्बेडकरनगर में 6 हजार करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि जब संवेदनशील सरकार आती है तो बिना भेदभाव के काम होता है। योगी ने पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है, क्या सपा वाले मंदिर का निर्माण करा पाते।योगी ने कहा कि सपा वही पार्टी है, जिसने गेस्ट हाउस कांड करवाया था। सपा गरीब विरोधी पार्टी है। योगी ने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली मिल रही है।योगी ने कहा कि हम फेमिली कार्ड जारी करने जा रहे हैं, जिससे यह पता चलेगा कि किस परिवार को कौन सा लाभ मिला और नहीं मिला। पहले कि सरकारें आपने बारे में सोचती थी।

www.satyarath.com

मैं और मेरा परिवार,अम्बेडकरनगर के माफिया जमीनों को कब्जा करते थे और त्योहार नही मनाने देते थे। अब कोई बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करेंगा तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करेंगे।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

योगी ने कहा कि हमारा संकल्प है विकसित भारत और इसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश और अम्बेडकरनगर जरूरी है। विकास के लिए मां लक्ष्मी की जरूरत है और मां लक्ष्मी कमल के फूल पर निवास करती हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!