Advertisement

चंदौली : जिला चंदौली की सबसे बड़ी समस्या हल करने की कोशिश, साधना सिंह ने रखा पुल को लेकर अपना तर्क।

www.satyarath.com

रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट चन्दौली

जिला चंदौली की सबसे बड़ी समस्या हल करने की कोशिश, साधना सिंह ने रखा पुल को लेकर अपना तर्क।

www.satyarath.com

चंदौली: जिले की जिस समस्या को कैबिनेट मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय अपने 10 साल के कार्यकाल में दूर नहीं करवा सके, उसको दूर करने का काम अब राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने संभाल लिया है। वह चंदौली जिला मुख्यालय को 2 भागों में बांटने वाले पुल की सूरत को बदलने के लिए तेजी से पहल शुरू की है और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर अपनी मांग पूरा करने का आग्रह किया है।चंदौली जिले की समस्या के लिए आज राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात कर चंदौली नगर क्षेत्र से गुजरने वाले NH 19 के एक किलोमीटर के भाग को पिलर की संरचना देकर एलिवेटेड पुल व रोड बनाने की माँग की। बता दें कि इसी विषय के संदर्भ में दिनांक 6 अगस्त 2024 को उच्च सदन में विशेष चर्चा नियम के अंतर्गत सांसद साधना सिंह ने मांग किया था ।सांसद ने पत्र देकर विषय से अवगत कराते हुए यह बताया कि इस सड़क का डिज़ाइन पच्चीस वर्ष पूर्व कराया गया था और उस वक़्त इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि आने वाले भविष्य में जब चंदौली का विकास होगा तब इस खंड में स्थानीय निवासियों, व्यवसायियों व आपातकाल की सुविधाओं का कितना नुक़सान या कठिनाई होगा lसांसद ने भूतल परिवहन मंत्री से कहा कि इस खंड में कचहरी, न्यायालय, कई बैंक, सघन बाज़ार, नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस लाइन व चंदौली मुख्यालय भी है, जिस कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती हैl एलिवेटेड रोड के बनाने से इस सभी समस्याओं के समाधान होगाl केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इसके जल्द समाधान का भरोसा दिया हैl

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!