- रिपोर्टर विनय कुमार गिरी जिला देवरिया स्थान रुद्रपुर बाबा रुद्रदेव के मंदिर बाबा भोले शंकर जी का बहुत ही विशालकाय मंदिर है जहां पर सभी श्रद्धालु आज बहुत ही भीड़ के साथ रुद्राभिषेक किया जहां सभी भक्तों ने मिलजुल करके बहुत ही विशाल भंडारा का आयोजन किया और सभी भक्तों ने रुद्राभिषेक किया बहुत विशाल मेला का आयोजन भी हुआ जहां सभी लोग मेला का आनंद लिया इसी क्रम में वहां के बाबा से बात करने पर पता चला कि यहां के राजा पहले बनारस पूजा करने जाया करते थे जब उनका अस्वस्थ हुए शंकर जी से निवेदन किया कि अब मैं पूजा कैसे करूंगा तब जाकर के वहां से तब बाबा शिव शंकर जी ने कहा कि आप मुझे यहां से वहां पर स्थापना कर दें तो रुद्रपुर के राजा के द्वारा या विशाल मंदिर का निर्माण कराया गया

















Leave a Reply