बलिया सिकंदरपुर -माननीय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी के द्वारा एच डी एफ सी ए टी एम का लखनापार चट्टी पर उद्घाटन किया गया
रिपोर्टर:-आलम खान
माननीय परिवहन मंत्री जी दया शंकर सिंह जी के द्वारा लखनापार चटी पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया गया
जिससे सभी स्थानिय जनता और आसपास के गांव में काफी हर्षोउल्लास रहा । उद्घाटन के दौरान मौके पर एचडीएफसी बैंक के मैनेजर और उनका स्टाफ ,माननीय पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ,भोला सिंह ,अजय कुमार सिंह, सुरेश सिंह,राहुल राय,मनीष सिंह ,अर्जुन सिंह मौके पर मौजूद रहे।
Leave a Reply