सत्यार्थ न्यूज़ से संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर ✍️✍️ संकुल स्तरीय मेंगा पालक शिक्षक बैठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित। संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन
भानुप्रतापपुर कोरर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन संकुल केंद्र तालाकुर्रा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तालाकुर्रा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम नोडल अधिकारी खण्ड श्रोत समन्वयक देवकरण भास्कर, ललित साहू जिला समन्वयक बालवाड़ी, सेवा निवृत्त प्रधान अध्यापक नारायण जैन के साथ ग्राम कोकानपुर और तालाकुर्रा के सभी संस्था प्रमुख व नोडल, शिक्षक एवम बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सरस्वती ,छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई, उसके बाद सभी अतिथियों, व पालकों का स्वागत किया गया । हायर सेकेण्डरी स्कूल तालाकुर्रा के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदन, व स्वागत गीत गाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता तालाकुर्रा संकुल प्राचार्य बनमाली प्रसाद ठाकुर ने कार्यक्रम के उद्देश्य का वाचन किया। विनोद बोरकर ने बारह बिंदु को विस्तार से बताया। बच्चों के अध्यन में , अध्यापन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु शिक्षकों के साथ पालकों की भूमिका कितनी अहम है इसके बारे में बताया गया । कोकानपुर हाई स्कूल प्राचार्य महलवार सर ने
शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं जिसमे निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, प्रतियोगी परीक्षा हेतु कोचिंग सुविधा, स्वास्थ्य परीक्षण, बालिकाओं हेतु सरस्वती सायकल योजना, जाति निवास बनाना ये सभी शासकीय विद्यालयों में ही संचालित किया जाता है बताया । बी आर सी भास्कर सर ने
समय समय पर पालकों ,शाला प्रबंधन समिति के सहयोग से ही ये सभी योजना को पूरा करने की महत्ता को बताया। इस मेगा बैठक के सफल आयोजन से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार होगा तथा पालक गण अपने बच्चों के पढ़ने लिखने की प्रगति से अवगत हुए। इसके पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात सभी के लिए भोजन प्रभारी चंद्र भुवन ध्रुव के मार्गदर्शन में सभी व्यवस्था का सफल संचालन किया। सभी अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था संकुल की ओर से की गई । कार्यक्रम समापन संकुल समन्वयक मनीष वाल्मीकि ने कार्यक्रम के अयोजन में शामिल सभी शिक्षकों , सभी अतिथियों , जिला नोडल अधिकारी, पचायत ग्राम प्रतिनिधि व सभी पालकों को धन्यवाद ज्ञापित कर किया तथा आगे भी इस प्रकार के अयोजन में सभी के सहयोग करने कहा।