• कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई।
• आवेदिका किस्मत भाई निवासी किटखेड़ी ने प्रधानमंत्री आवास योजना योजना में आवास निर्माण करवाने तथा आवासीय पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन दिया।
सुसनेर जिला,आगर- मालवा, 06अगस्त। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं को निराकरण का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया गया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए सौंपे गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में संजू जायसवाल निवासी पिलवास ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि सम्मान निधि योजना संबंधी संपूर्ण दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण होने के बावजूद भी योजना का लाभ प्रदान नहीं किया गया है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान करवाया जाए। कलेक्टर ने एसएलआर को आवेदन निराकरण हेतु निर्देशित किया।
आवेदक अनीश बेग निवासी रावण बल्डी आगर ने आवेदन देकर बताया कि वह भंगार क्रय के माध्यम से रोजगार प्राप्त करना चाहता है, इसके लिए पूंजी की आवश्यकता है, शासन की स्वरोजगार योजना में बैंक से ऋण प्रदान करवाया जाए, जिससे उक्त कार्य प्रारंभ किया जा सके। कलेक्टर ने उद्योग विभाग के अधिकारी को आवेदन निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
आवेदिका किस्मत भाई निवासी किटखेड़ी ने प्रधानमंत्री आवास योजना योजना में आवास निर्माण करवाने तथा आवासीय पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि वह गरीब परिवार से होकर मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही है, रहने के लिया पक्के आवास की व्यवस्था नहीं है, शासन की योजना अंतर्गत आवासीय पट्टा एवं आवास प्रदान करवाया जाए। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत सुसनेर को आवेदन निराकरण हेतु निर्देशित किया।