• बरसात होने के बाद वृंदावन में दिखाई दिया इंद्रधनुष लोगों ने खड़े होकर इंद्रधनुष का दर्शन किया।
वृंदावन में भारी बरसात होने के बाद इंद्रधनुष निकला जिसको देखने के लिए लोगों का हजूम लग गया लोगों ने काफी लोगों ने खड़े होकर इंद्रधनुष को अपनी आंखों से देखा और इंद्रधनुष का आनंद लिया कहते हैं कि इंद्रधनुष आकाश में दिखाई देने के बाद 24 घंटे के लिए बारिश बंद हो जाती है 24 घंटे के बाद बारिश फिर दोबारा मूसलाधार होती है कहा जाता है कि ब्रज में जब कृष्ण भगवान ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था तो इंद्रदेव ने मूसलाधार बारिश की थी।
कई दिन बीत जाने के बाद जब इंद्रदेव घबरा गए तो उन्होंने इंद्रधनुष को आकाश में दिखाए तब भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि जब आकाश में इंद्रधनुष दिखाई दे जाए तो 24 घंटे तक बारिश नहीं होनी चाहिए तभी से है यह प्रथा चली आ रही है के बरसात में जब इंद्रधनुष दिखाई दे जाता है तो लगभग 24 घंटे तक बारिश शांत हो जाती है इसके बाद में मूसलाधार बारिश होती है।