हजारीबाग में बड़ा हादसा, चिमनी में ब्लास्ट होने से 15 मजदूरों की मौत की आशंका; कई पूरी तरह जले
जगन्नाथ पासवान हजारीबाग
हजारीबाग के बरही में पवन पुत्र प्लांट की चिमनी में ब्लास्ट होने से 15 मजदूर घायल।
हजारीबाग:झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के बरही स्थित रियाडा कंपनी परिसर में संचालित पवन पुत्र प्लांट की चिमनी में ब्लास्ट होने के बाद 15 मजदूरों की मौत की आशंका है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। दुर्घटना में चार मजदूरों के पूरी तरह जलने की खबर है। घायल मजदूरों को आरोग्यम अस्पताल लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, पवन पुत्र प्लांट से अबतक सात मजदूर बाहर निकले हैं आनन फानन पहुंचे बरही विधायक उमाशंकर अकेला,स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता और घायलों का हाल-चाल जाना और सरकार की तरफ से हर संभव मदद का ऐलान किया।