मरवाही महाविद्यालय के मूलभूत समस्याओं को दूर करने को लेकर छात्रों ने विधायक से किया मांग…

संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। विरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया।इसी बीच कार्यक्रम में सम्मिलित होने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची से एम.ए. राजनीति विज्ञान के छात्र शेषमन यादव ने पुरे महाविद्यालय के छात्रों के ओर से 5 सूत्री मांगों को रखा साथ ही पीयूष ताम्रकार , कुंडेश्वर चंद्रा,तरन्नुम अंसारी,अंकिता इत्यादि ने पत्र देकर मांग को रखा विधायक ने जल्द से जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है।


















Leave a Reply