Oplus_131072ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री के काफिले की कार से टकराया ऑटो: राजगढ़ के सारंगपुर में हादसा 3 लोग घायल:
राजगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के काफिले के वाहन से एक ऑटो टकरा गया। जिसमें ऑटो में सवार 3 लोग घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे को कलेक्टर और एसपी सारंगपुर के अस्पताललेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है। दरअसल रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव शाजापुर जाने के लिए कार से निकले थे। उनके काफिले में पीछे चल रहा एक वाहन राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर एक ऑटो टकरा गया।
ऑटो में सवार था ऑटो चालक का परिवार
ऑटो में ऑटो चालक आरिफ, उसकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे। घटना में महिला एक बच्चे को मामूली चोटे आई है। जबकि अमीन पिता आरिफ उम्र 13 की कमर और पैर में चोट आई है। घटना के बाद बच्चे को प्रभारी कलेक्टर महीप किशोर तेजस्वी और एसपी आदित्य मिश्रा सारंगपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मामूली चोट आने की जानकारी दी। घटना के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा और प्रभारी कलेक्टर भी सीएम काफिले का फॉलो कर रहे थे।
राज्य मंत्री गौतम टेटवाल भी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी लगते राज मंत्री गौतम टेटवाल भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाल-चाल जाना और कहा की चिंता ना करें सरकार तुम्हारे साथ इलाज की चिंता हम करेंगे मंत्री ने 50 हज़ार रुपए सहायता राशि का चेक भी सौंपा। साथ ही ऑटो की मरमत करने के लिए भी कहा है।
हादसे में घायलों को सारंगपुर के अस्पताल लाया गया। घायलों को ₹50000 हज़ार रुपए की मदद का ऐलान
इस मामले में जनपद CEO प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को ₹50000 की सहायता राशि दी जा रही है साथी ऑटो की मरम्मत भी कराई जाएगी।
सीएम डॉ.मोहन यादव ने ली बच्चे की जानकारी
प्रभारी कलेक्टर महिप किशोर तेजस्वी ने बताया कि एक परिवार ऑटो से हाईवे पर जा रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे मुख्यमंत्री के काफिले के वहां से टकरा गया।जिसमें ऑटो पलट गया और उसमें सवार परिवार के सदस्य घायल हो गए। सभी को मामूली चोट आई है। एक 13 साल के बच्चों को चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने कहा मामूली चोट है। वही मुख्यमंत्री ने भी बच्चे की कुशलता जानकारी ली। सब ठीक है।
*हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जुट गए।*
*आदित्य मिश्रा एसपी राजगढ़*
एसपी ने कहा–किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया है कि सीएम का काफिला सारंगपुर से पचोर की ओर जा रहा था। तब काफिले में चल रहे स्पेयर वाहन से ऑटो की टक्कर हुई है। ऑटो में खान साहब का परिवार था जिन्हें हम अस्पताल लेकर आए हैं। सब ठीक है।