सुसनेर : जिन पुलिया के ऊपर वर्षा का जल है वहां कोटवार व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, उनकी बिना अनुमति के पुलिया को पार नहीं करे।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
दिनांक 04.8.2024
दिन : रविवार
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ “मनोज कुमार माली” सुसनेर
{ जिले में वर्षा की स्थिति और तहसीलों की अब तक की खबर }
• जिन पुलिया के ऊपर वर्षा का जल है वहां कोटवार व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, उनकी बिना अनुमति के पुलिया को पार नहीं करे।
सुसनेर, जिला आगर-मालवा, मुख्यालय व तहसीलोंमें अब तक कहा कितनी वर्षा हुईं आगर-मालवा जिले में अब तक इस वर्ष मानसून अवधि में 606.8 एमएम औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें तहसील आगर में 825.7 एमएम, बड़ौद में 729 एमएम, सुसनेर में 379 एमएम तथा नलखेड़ा में 493.3 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में 497 एमएम वर्षा दर्ज की गई थी।
रविवार की सुबह 08ः00 बजे तक बीते चौबीस घंटे में जिले की। तहसील आगर में 3 एमएम वर्षा दर्ज की गई है, शेष तहसीलों me शून्य वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में भारी बारिश की चेतावनी
सुसनेर,आगर-मालवा 4 अगस्त। भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा आगर मालवा जिले में आगामी 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।जिला प्रशासन की जिले के नागरिकों से अपील है कि जिले में हो रही निरंतर बारिश को ध्यान में रखते हो जल स्त्रोत नदी, तालाब, बांध, डेम आदि से दूर रहे। नदी, तालाब आदि को देखने नहीं जाए।
साथ ही लगातार हो रही बारिश से जिले की पुल-पुलिया तथा रपटो के ऊपर बारिश का पानी होने से पैदल एवं वाहनों को पार नहीं करावे, पुल पुलियाओ पर बहाव का पानी नहीं रहने पर उन्हें पार करे। जिन पुलिया के ऊपर वर्षा का जल है वहां कोटवार व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, उनकी बिना अनुमति के पुलिया को पार नहीं करे।