सुधान्शू गोस्वामी
दतिया।थाना बसई अंतर्गत माताटीला डैम में एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर डेम से एक व्यक्ति की डेड बॉडी रिकवर की।
दतिया। थाना बसई अंतर्गत माताटीला डैम में एक व्यक्ति के डूब जाने के सुचना के आधार पर कंट्रोल रूम से प्राप्त सुचना अनुसार प्लाटून कमांडर आशीष , ऋषिश्वर के हमराह एसडीआरएफ एवं पांच होमगार्ड जवान पुलिस वाहन से घटनास्थल पर पहुँच कर
रेस्क्यू टीम द्वारा डेम से एक डेड बॉडी रिकवर कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।