सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ शनिवार शाम गांव बिग्गाबास रामसरा बस स्टैंड के निकट हाइवे पर अचानक एक गाय के आ जाने से एक बाइक सवार उससे टकरा गया। बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार सड़क पर गिर गया व गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल धीरदेसर चोटियान निवासी 42 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र अर्जुनराम जाट को गरीब सेवा संस्थान के सेवादार एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां आपणो गांव सेवा समिति व डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के स्वयं सेवक भी पहुंच गए। यहां मेडिकल टीम के डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया है। मृतक के पास उसका आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हुई व परिजनों को सूचना दी गयी। शव को मोर्चरी में रखवाया गया व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने भी अस्पताल पहुंची।और आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।


















Leave a Reply