माचलपुर से कुलदीप अग्रवाल की रिपोर्ट
निखिल गोयल बने ब्लॉक अध्यक्ष
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष पदों की घोषणा, जिला अध्यक्ष ने भोपाल में प्रांतीय पदाधिकारियों से ली अनुशंसा
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की राजगढ़ जिला कार्यकारिणी पर विचार विमर्श के लिए प्रांतीय कार्यालय में प्रान्तध्यक्ष, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रांतीय महासचिव और संगठन सचिव से मुलाक़ात कर शनिवार को राजगढ़ जिले की ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा की। साथ ही जिले की कार्यकारिणी पर भी विचार विमर्श कर जल्द घोषणा करने को कहा है।
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के राजगढ़ जिला अध्यक्ष रोशन खत्री ने राजगढ़ की 16 ब्लॉक में विभक्त कर सभी ब्लॉक के अध्यक्षों की घोषणा की. जिसमे माचलपुर ब्लॉक से निखिल गोयल को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रोशनखत्री ने बताया की भोपाल में इस विषय में प्रांताध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजीव पाठक, प्रांतीय महासचिव प्रवाल सक्सेना और प्रांतीय संगठन सचिव राकेश सक्सेना, प्रांतीय मिडिया प्रभारी माखन विजयवर्गीय से चर्चा कर जिला टीम के विषय में विचार विमर्श किया गया है। जल्द ही जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी और 15 अगस्त के पश्चात पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।