Advertisement

बिजनौर : जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन।

www.satyarath.com

जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन।

www.satyarath.com

रिपोर्टर -इश्तियाक अली जिला बिजनौर

बिजनौर- उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही अघोषित विधुत कटौती के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पूर्व मंत्री माननिय अजय राय जी के आवाहन पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने जिला अध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया जी को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को दिया। पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर इकट्ठा हो कर बिजनौर जिला अध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुँचे ओर महामहिम राज्यपाल महोदया जी को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को दिया। मांग पत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निम्न मांग कि-आदरणीय महामहिम राज्यपाल महोदया जी,जिला/शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा आपको अवगत करना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है,अघोषित विधुत कटौती से जनमानस,किसान,कामगार,विद्यार्थियों आदि सभी परेशान है,कटौती के चलते उद्योग-धंधों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।उत्पादन कम हो रहा है,इस कारण वस्तुओं के दाम बढ़ रहे है।जहाँ प्रदेश में एक ओर बारिश की कमी के चलते नहरों में पानी खेत तक नही पहुँच रहा पा रहा है वही बिजली कटौती के कारण किसान अपनी धान एवं अन्य फसलों की टयूबवेल से सिंचाई नही कर पा रहे है,जिससे उनकी उनकी फसलों पर इसका प्रति कुल प्रभाव पड़ रहा है। कामगार बिजली ना होने की वजह से काम नही कर पा रहे है और बेरोजगारी के चलते भूखे मरने के कगार पर है,विद्यार्थी अपनी पढ़ाई नही कर पा रहे है जिसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई का भारी नुकसान हो रहा है।इस अधोषित विधुत कटौती के जलते पूरे प्रदेश में त्राहि त्राहि मची हुई है।इतना सबकुछ होने के बावजूद भी प्रदेश की भाजपा सरकार इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है,प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है,ऐसी जनविरोधी ओर विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही है।प्रदेश के मुख्य मंत्री जी को इसपर गहनता से विचार करना चाहिये अन्यथा प्रदेश में लोग भूखे मरने लगेंगे।जिला/कांग्रेस कमेटी बिजनौर महामहिम राज्यपाल महोदया जी से जनहित में मांग करती है कि प्रदेश में हो रही अधोषित विधुत कटौती को अति शीघ्र रोका जाए। जिसे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके।

ज्ञापन देने वालो में सर्व श्री शेरबाज़ पठान जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिजनौर, जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, बिजनौर शहर अध्यक्ष मीनु गोयल,जिला उपाध्यक्ष/पी.सी.सी.सदस्य नज़ाकत अल्वी,पूर्व प्रदेश सचिव नीरज चोधरी,मो०सलीम एड०,वरिष्ठ नेता मो०अकबर,सरफराज मलिक जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ट,वसीम अकरम जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग,युवा जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया,अहसन जमील,हरि सिंह सागर,हुकम सिंह,कमलेश भुईयार,दयावती कश्यप,हर्षवर्धन सिंह राणा,मो०रफत,मीनाक्षी सिंह,बाला सैनी,जहांगीर जैदी,असलम चौधरी,मो०निज़ामुद्दीन,सरदार गरमुख सिंह दिवान,खलीक चोधरी,खुर्शीद कुरैशी,जसवेंद्र सिंह,पुष्पा सैनी, शबीन/पूनम,करी नवाजिश अंसारी,इशरत अली,गुलशन,मो०जेद,एड०इंतेख़ाब जैदी,मतलूब चौधरी,मुनेश तंवर,अनिल कुमार, मशकूर एड०,आकिब असद,काज़ी आतिफ,सविता सिंह एड०,हीरा देवी,गुलशन कुमार,शाजिया,मुकीम अहमद,नदीम अहमद,शाक़िर अब्बासी,नफीस मंसूरी,हाफिज मो०अरशद,बिना त्यागी,जसराम सिंह,हाजी वसिउररहमान,विकास कुमार,नाज़िम ज़बी,आवेश,इकबाल एड०,नवाजिश,जावेद,शहबाज कुरैशी,कपिल राजपूत,बलजीत सिंह भुईयार,बलवंत सिंह भुईयार, सुरेश कुमार भुईयार,शेर सिंह भुईयार, लता राठोर,साजिद अली खां, लोकेंद्र चौहान, मलखान सिंह,रामपाल सिंह जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग,जसराम सिंह मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!