Advertisement

मथुरा : इन्द्र देव के प्रायश्चित न करने की जानकारी होने पर श्री चतुर्वेदी रामलीला महासभा ने किया वृंदावन के आयोजन का वहिस्कार,महासभा करेगी कानूनी कार्यवाही,पांच सदस्यीय टीम की गठित।

www.satyarath.com

रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा

इन्द्र देव के प्रायश्चित न करने की जानकारी होने पर श्री चतुर्वेदी रामलीला महासभा ने किया वृंदावन के आयोजन का वहिस्कार,महासभा करेगी कानूनी कार्यवाही,पांच सदस्यीय टीम की गठित।

www.satyarath.com

मथुरा विगत कई दिनों से चल रहे वृंदावन के इंद्रदेव प्रकरण में आज एक नया मोड़ देखने को मिला । एक के बाद एक दिन सभी संगठनों से क्षमा याचना की जा रही थी किंतु चतुर्वेदी रामलीला महासभा द्वारा महापंचायत कर प्रायश्चित करने की बात कही थी जिसका समर्थन सभी संगठनों द्वारा किया गया उसी के तहत आज शाम वृंदावन में के एक आश्रम में धर्म सभा बुलाई गई जिसमें जिसमें सभी संगठनों को आमंत्रित किया गया और कहा गया कि इंद्रदेव महाराज अपना प्रायश्चित करेंगे और सभी से क्षमा याचना करेंगे किंतु जैसे ही रामलीला महासभा को पता चला की इंद्रदेव ने प्रायश्चित करने से इंकार कर दिया हैं तत्काल प्रभाव से रामलीला महासभा के अध्यक्ष बैजनाथ चतुर्वेदी ने निर्णय लिया की हम वृंदावन में होने वाले आयोजन का बहिष्कार करते हैं ।उपाध्यक्ष श्याम सुंदर व्यास ने कहा कुछ हिंदूवादी संगठन तो इतनी जल्दबाजी में थे की इंद्रदेव को क्षमा करने गए किंतु उसको सम्मान दे आए की आपका वक्तव्य सराहनीय हैं उनसे पूछा जाए क्या इंद्र देव द्वारा कही बात सही है या गलत । कोषाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने कहा यह हिंदूवादी संगठनों द्वारा हमारे साथ छलावा किया गया है जिसका महासभा ने बहिष्कार किया है वह महासभा कल इंद्रदेव के खिलाफ अब कानूनी कार्यवाही करते हुए पुरजोर विरोध करेगी महामंत्री कमल चतुर्वेदी ने कहा इंद्रदेव को खुला चैलेंज है के बिना प्रायश्चित किए हुए पूरे व्रजमंडल में किसी भी स्थान पर कथा करके दिखाएं तथा महासभा द्वारा पांच सदस्य कमेटी की घोषणा की जिसमे चतुर्वेदी रामलीला महासभा से श्यामसुंदर व्यास एवम नीरज चतुर्वेदी तथा विभिन्न संगठनों के तीन सदस्यों को नियुक्त किया गया है आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अध्यक्ष जी के निर्देशन में यह कमेटी कार्य करेगी । वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगलभवनदास जी ने कहा फर्जी संगठनों द्वारा क्षमा याचना करवाई गई है अभी सभी हिंदूवादी संगठन इंद्रदेव महाराज के विरोध में है और अपनी कार्रवाई में लगे हुए हैं बहुत ही जल्द इसका परिणाम जनता जनार्दन के सामने होगा । विरोध करने में प्रकाश चतुर्वेदी राजेंद्र चतुर्वेदी पवनजी व्यास रतन चतुर्वेदी, अनिरुद्ध चतुर्वेदी संजय चतुर्वेदी आनंद बादाम छाप आदि।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!