सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
सी सी एल ई समाचार पत्र लेखन में विद्यार्थियों ने की विद्यालय भवन की मांग
सुसनेर//नलखेड़ा तहसील के शा.उ.मा.वि. पचलाना में 21 वीं शताब्दी के कौशल के अंतर्गत संचालित किए जाने वाली सतत एवं व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन(CCLE) कार्यक्रम के अंतर्गत अगस्त माह के प्रथम शनिवार दिनांक 03/08/2024 को माह को थीम गौरवमयी भारत को ध्यान में रखते हुए सदनवार गतिविधि समाचार पत्र लेखन का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सदनवार समाचार पत्र लेखन में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, एवं स्थानीय खबरों को संपादित करते हुए समाचार पत्र का निर्माण किया गया। स्थानीय समस्या में विद्यालय भवन की कमी की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए मुख्य पृष्ठ पर जगह दी। वहीं सी सी एल ई गतिविधि में विद्यालय के प्राचार्य राहुल पाटीदार ,सी सी एल ई प्रभारी जितेंद्र फुलेरिया, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, मुकेश कुमार पाटीदार, मुकेश कुमार राठौर, एवं कपिल पाटीदार द्वारा विद्यालय गतिविधियां संपन्न करवाई ।