• गांव की ही लड़की के साथ रेप करने वाला हुआ गिरफ्तार।
गाजीपुर जिले के कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत धीरजोत में गांव की ही लड़की के साथ रेप करने वाला हुआ गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्पनिक नाम इंदू राजभर भड़भुजे के यहां दाना भुनाने गई थी। वहां से वापस आते वक्त गांव के ही अरुण सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र राजकुमार सिंह अपने घर में बैठकर टीवी देख रहा था। लड़की को जाते देख घर के अंदर टीवी देखने के लिए बुलाया और जैसे ही लड़की घर के अंदर टीवी देखने आई उसने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया, इसके बाद वह उसे रूपए पैसे का लालच देकर किसी को बताने से मना किया, लेकिन लड़की रोते हुए बदहवास हालत में घर पहुंच कर अपनी मां से सारी बात बताई। जिस पर परिजनों ने तत्काल लड़की को लेकर रात में ही थाने आए और लड़की की मां ने अभियुक्त के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा तारावती यादव मय हमराह द्वारा मु0 अ0 सं0 87/2024 धारा 70(1) भा0 न्या0 सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरुण कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, निवासी ग्राम- धीरजोत, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर को उसके घर ग्राम- धीरजोत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।