• जिला मे लगातार कल तीसरी बार ट्रांसफर की सूची जारी, निरीक्षक तथा उप निरीक्षकों का ट्रांसफर।
चंदौली: जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार तीसरी बार ट्रांसफर की सूची जारी की गई है। जिसमें एक निरीक्षक तथा 28 उप निरीक्षकों को तैनात करने की कार्यवाही की गई है। जो पुलिस लाइन में तैनात थे उन्हें थाने पर तैनात करने का काम किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक व उप निरीक्षक को थाने पर तैनात करने की कार्यवाही की गई है । जिससे जनपद की पुलिस व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित किया जा सके ।क़ानून व्यवस्था को पूरी तरह से अच्छा बनाया जा सके इस के लिए हर तरह का कार्य किया जायेगा।आगे भी अच्छी जिले मे पुलिस व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए और भी कार्यों पर ध्यान दिया जायेगा।