• भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहा है मानकविहीन इंटरलॉकिंग अधिकारी बने मौन।
प्रतापगढ़ विकासखंड मांधाता के अंतर्गत पूरे कंठी मे बालाजी गेट से लगकर बाग तक 130 मीटर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा जिसमें घटिया किस्म का रेत और पटना ईट कि जोड़ाई किया जा रहा है जो कि इंटरलॉकिंग मे ना तो गिट्टी पड़ी है ना तो उसके ऊपर रेत औरसीमेन्ट का भरर पड़ा हुआ है केवल मिट्टी डालकर इंटरलॉकिंग ईट को बिछा दिया गया है ठेकेदार पैसा कमाना के चक्कर मे कर दिया बड़ा छोल झाल यहां सभी काम क्षेत्र पंचायत निधि से चल रहा है क्या अधिकारी मौन है क्या मानक होना चहिए कितने का इस्टीमेट है।
ठेकेदार से कमीशन लेने के चक्कर मे अधिकतर और ब्लॉक के प्रमुख क्यों बनें हैं मौन सूत्रों कि माने तो ठेकेदार प्रमुख प्रतिनिधि आसफक अहमद के बहुत ही चाहते ठेकेदार मे गिनें जातें है क्या ब्लॉक की वीडियो भी भ्रष्टाचार मे लिप्त ठेकेदार के चंगुल मे फस रहीं है या इस इंटरलॉकिंग की सही जांच कर कर गुणवत्ता पूर्ण बनाने का काम करेगी यह पूरा निर्माण कार्य मान्धाता से प्रतापगढ़ मार्ग पर बाला जी धाम गेट से चला रहा है।