नरसिंहपुर जिला पंचायत के अधिकारी आखिर कब तक भ्रष्टाचारी को बचाते रहेगे
सालीचौका। गाडरवारा विधानसभा के अंतर्गत
आने वाली समीपस्थ ग्राम पंचायत पलेरा के ग्राम रहमा में रोजगार सहायक सचिव जनपद पंचायत चीचली के अधिकारियों द्वारा मिली भगत से कागजों पर बना दिया तालाब
जिस खेत में मूंग की फसल गेहूं की फसल और अब धान की फसल लगने वाली है उसी खेत में रोजगार सहायक द्वारा मास्टर चला कर करीब 124000लाख की राशि निकाली गई
अब सोचने वाली बातें है कि क्या सिर्फ रोजगार सहायक इतना बड़ा काम कर सकते हैं या फिर नरसिंहपुर जिले के जिला पंचायत के अधिकारी जनपद पंचायत चीचली के अधिकारी इस पूरे खेल में शामिल हैं ?
आदिवासी परिवार द्वारा लगातार 181 एसडीएम मैडम गाडरवारा जिला पंचायत जिला कलेक्टर नरसिंहपुर लगातार आवेदन दिए गए लेकिन आज दिनांक तक अधिकारियों द्वारा कोई जांच नहीं की गई है कुंभकरण नींद में सो रहे हैं इसका मतलब यही है कि होना चाहिए कि नरसिंहपुर जिले के अधिकारी और जनपद पंचायत व
चिचली के अधिकारी इस कागजी तालाब की मलाई शुरू से लेकर अब तक खा रहे हैं
क्या यही है सबका साथ सबका विकास और यही है डिजिटल इंडिया का कमाल
जिस कागजो के जरिए कागजों पर तालाब बना दिए जाते हैं कागजों पर ही भुगतान हो जाता है और हितग्राही को कुछ पता नहीं चलता?
क्षैत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री राव उदप्रताप सिंह, कब दिलवा पाएंगे आदिवासी परिवार के गिरधारी ठाकुर को न्याय आखिर कब होगी भ्रष्टाचारीयों पर कार्यवाही?