विधायक केबिनेट मंत्री जी से नगर वासियों ने बारछी जैतबाडा घाट दुधी नदी पर पुल बनाने की मांग
सालीचौका गाडरवारा। गत दिवस नगर परिषद सांईखेडा नगरवासियों और व्यापारियों ने गाडरवारा विधानसभा के विधायक केबिनेट मंत्री राव उदप्रताप सिंह को नगर परिषद सांईखेडा को स्वतंत्र नगर भाजपा मंडल और नगर युवा मंडल ने,दुधी नदी पर पुल और 132 केवी बिधुत सब स्टेशन बनाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन
सौंपा जिसमें नगर परिषद सांईखेडा में 16-17 हजार आबादी 9 विधानसभा लोकसभा बूथ और 15 नगर परिषद बूथो पर लगभग 10 हजार मतदाता मतदान करते हैं। अभी साईखेडा मंडल में ग्रामीण क्षेत्रों सहित 84 बूथ है सांईखेडा को स्वतंत्र नगर भाजपा मंडल और नगर युवा मंडल साईखेडा बनाए जाने की ।नगर मंडल और नगर युवा मंडल बनने से सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता की संगठन मैं भागेदारी होगी जिससे संगठन और पार्टी का निष्टा से कार्य करने का सौभाग्य मिलेगा पार्टी को मजबूती भी मिलेगी।होशंगाबाद और नरसिंहपुर जिले को साईखेडा के पश्चिम से बहने वाली दुधी नदी के बारछी या जैतबाडा घाट पर पुल बनाए* जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी की चुनावी सभा मै आपके द्वारा मांग रखें जान पर दुधी नदी पुल बनाए जाने की घोषणा की थी ।दुधी नदी पर पुल बन जाने से होशंगाबाद जिले के दर्जनों गांव के सब्जी व्यापारी,स्कूल कालेज छात्र छात्राओ और आम जन का साईखेडा से जुड़ जाने राहत मिलेगी, जिससे साईखेडा के चौपट व्यापार में फायदा होगा।पुल के अभाव मैं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित होते हैं और सैकड़ों लोग को बीमारी की बजह से मौत के मुह मै जाना पड़ता।
और साईखेडा मैं लंबे समय से नगर की बिधुत व्यवस्था जीर्ण-शीर्ण झूलते तारों कम वोल्टेज की समस्या की वजह से बहुत खराब है । नगर की बिधुत व्यवस्था को सुचारू संचालन के 132 केवी सव स्टेशन की मांग लंबे समय से की जा रही हैं ।सब स्टेशन की स्थापना होने से जाने से नगर को समस्या से छुटकारा मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सरकार के ऊर्जा मंत्री महोदय जी द्वारा जबलपुर मंडल को पत्र के माध्यम से सर्व करने के निर्देश कर दिये गये है।
नगर की उक्त मांगो पूरी होने। पर नगर वासियों को सौगात प्रदान मिलेगी।