सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
देराजसर गांव के चल कांवड़िए कांवड़ यात्रा के बैनर तले करीब दो दर्जन कांवड़ियों का जत्था शुक्रवार शाम को श्रीकोलायतजी धाम से रवाना हुआ। रवानगी से पूर्व पंडित चक्रपाणि गौड़ सीताराम के नेतृत्व में कांवड़ियों ने कपिल मुनि और भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर पूरा माहौल “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। संघ के कांवड़िए सोमवार को देराजसर गांव के शिव परिवार मंदिर में कांवड़ के पवित्र जल से महादेव का अभिषेक करेंगे। इधर, गोपालसर गांव से नीलकंठ महादेव कांवड़ यात्रा संघ के बैनर तले शुक्रवार शाम को कांवड़ियों का जत्था श्रीकोलायतजी धाम से रवाना हुआ। संघ के कांवड़िए सोमवार को गोपालसर गांव स्थित शिव मढ़ी में पवित्र जल से भगवान भोले भंडारी का अभिषेक करेंगे।