सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक काल भैरव तोलियासर के विश्वरक्षक भैरव धाम मंदिर में गुरूवार को ज्योत में घी डालने के लिए रखा चांदी पात्र (घीलोड़ी) मंदिर दर्शन करने आया एक युवक उठाकर ले गया। 250 ग्राम चांदी घीलोड़ी गुरूवार दोपहर पूजा के समय 12.15 बजे करीब तेल सिंदूर वाले छोटे मंदिर में रखी थी। परिवादी मंदिर के पुजारी प्रदीप कुमार पुत्र जोराराम नाई ने पुलिस को बताया कि मूर्ति चोरी मामले में आरोपी पूर्व पुजारी राजेन्द्र प्रसाद नाई का पौत्र व मनोज कुमार का पुत्र आरोपी युवक बर्तन पर कपड़ा डालकर कपड़े सहित बर्तन को चुराकर ले गया। पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मंदिर प्रशासन ने पुलिस को उपलब्ध करवा दी। पुजारी ने सख्त कार्रवाई करने व घीलोड़ी बरामद करवाने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंप दी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी को राउंड अप कर लिया गया है।