• कृषक एवं ग्रामीणजन गौ-वंशों को सड़कों पर न छोडें,सड़कों पर खुला छोड़ने व निराश्रित रखने पर होगी कार्यवाही।
सुसनेर ,आगर-मालवा, जिला मुख्यालय 02 अगस्त।31 जुलाई 2024 की रात्री लगभग 03 बजे ग्राम डोंगरगांव, तहसील सुसनेर में अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर बैठी 04 गायों की मृत्यु हो गई थी, जिन्हे विधिवत दफनाया गया एवं अज्ञात वाहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैं।
ग्राम पंचायत डोंगरगांव में गौशाला संचालित हैं जिसमें 100 गौ-वंश की क्षमता के विरूद्ध 140 गौ-वंश उपलब्ध हैं। ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा सड़कों पर बैठी गायों को हटाकर गौ-शाला एवं ग्रामीण क्षेत्र के गौचर भूमि में पहुंचाया जा रहा हैं। वर्तमान में सालरिया गौ-अभ्यारण्य में 5000 गौ-वंश की क्षमता के विरूद्ध 4558 गौ-वंश हैं अगले सप्ताह में अन्य स्थानों से सालरिया में गौ-वंश भेजे जावेगें। जिला आगर-मालवा में 116 गौशालाओं में 13096 गौ-वंश उपलब्ध हैं वर्तमान में प्रगतिरत 14 गौ-शालाओं को 30 अगस्त तक पूर्ण करवाते हुए जिले के निराश्रित गौ-वंशों को नव निर्मित गौ-शालाओं में रखा जावेगा।
जिला प्रशासन द्वारा समस्त ग्रामीणजन/कृषकों से अपील की जाती हैं कि अपने-अपने गौ-वंशों को सड़कों पर न छोडें, जिससे कि दुर्घटना की संभावना होती हैं, साथ ही गौ-वंशों को सड़कों पर खुला छोड़ने/निराश्रित रखने पर 1000 रुपए अथवा शासन नियमानुसार संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।