<h3 style="text-align: center;"><strong>लखनऊ - खबर का बड़ा असर</strong></h3> <h3 style="text-align: center;"><strong>ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़</strong></h3> <h3 style="text-align: center;">• <strong>ताज होटल अंडर पास पर बारिश में हुड़दंग मामला।</strong></h3> <h3></h3> <h3><strong>लखनऊ</strong> गोमती नगर इंस्पेक्टर दीपक पांडे, चौकी इंचार्ज निलंबित।</h3> <h3>चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मी निलंबित किए गए।</h3> <h3>मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटाया गया</h3> <h3>DCP प्रबल प्रताप सिंह,ADCP अमित कुमावत हटाए गए।</h3> <h3>एसीपी अंशु जैन को भी हटाया गया।</h3> <h3>अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।</h3> <h3>महिलाओं, राहगीरों से अभद्रता करने के मामले में एक्शन।</h3> <h3>अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों को गठन।</h3> <h3>गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया।</h3> <h3>चलती बाइक से महिला को हुड़दंगियों ने पानी में गिराया था।</h3>