महराजगंज : सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने,मुख्यमंत्री से भेंट कर बलिया नाला पुल के निर्माण की मांग रखी।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने,मुख्यमंत्री से भेंट कर बलिया नाला पुल के निर्माण की मांग रखी।
महराजगंज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से आज शिष्टाचार भेंट कर,विधानसभा क्षेत्र और जनहित की समस्याओं को उनके पटल पर रख कर अवगत कराया।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने लिखित पत्र में कहा है कि,घुघुली नगर पंचायत में ओवर हेड पानी टैंक बनने के बाद भी आज तक नगर वासियों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध नहीं हो सका है।तथा पकड़ी – खुटहा मुख्य मार्ग के चौड़ी करण के साथ उच्चीकरण तथा इसी मार्ग पर रम्हौली गांव के समीप ईंट भट्ठे के पास स्थित बलिया नाला का पुल विगत तीन वर्षों से जर्जर हालत में है।जो भविष्य में कभी भी ध्वस्त हो सकता है।इस पुल की तत्काल जीर्णोद्धार/नए निर्माण की आवश्यकता है।
पकड़ी से खुटहा तथा मुजुरी मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है।बरसात के दिनों में राहगीरों को काफी असुविधा होती है।जबकि इसी मार्ग से हजारों लोग जिला मुख्यालय या जिला चिकित्सालय अपने जरूरी कार्यों से आवागमन करते रहते हैं।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री के पटल पर क्षेत्र की जनहित समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए।त्वरित कार्रवाई की मांग किया है।