मथुरा : पेट्रोल पंप पर 8.50 लाख कैश की लूट पर दौड़ी पुलिस, मामला कुछ और ही निकला।


वृंदावन में पेट्रोल पंप पर 8.50 लाख कैश की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस टीम तत्काल ही मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि मामला लूट का नहीं, बल्कि झगड़े का है। मथुरा के वृंदावन में गौरांग फिलिंग स्टेशन पर बृहस्पतिवार को 8.50 लाख रुपये की लूट की सूचना पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। वृंदावन पुलिस, एसओजी और एएसपी भी पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। जानकारी और सीसीटीवी फुटेज देखे तो मामला झगड़े का निकला तो पुलिस ने राहत की सांस ली। गलत सूचना देने वाले पेट्रोल पंप कर्मचारी को फटकार लगाते हुए हिदायत दी।पुलिस के अनुसार श्रीराधा मदनमोहन मंदिर के सेवायत ने एक्टिवा की टंकी फुल करवाई। पेट्रोल भरने के बाद मौजूद कर्मियों ने 450 रुपये मांगे। इस पर सेवायत और कर्मी में बहस होने लगी। इसकी भनक लगते ही कुछ मीडियाकर्मी मौके पर पहुंच गए और उपभोक्ता की बाइट लेने लगे। इससे पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल गरमाने लगा।इसी बीच किसी पेट्रोल पंपकर्मी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर 8.50 लाख रुपये लूट की सूचना दे दी। एएसपी/सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह, कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी मय पुलिसबल और एसओजी टीम के साथ पहुंच गए। यहां जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो मामला लूट का फर्जी पाया गया। सीओ सदर ने बताया कि लूट का मामला फर्जी पाया गया है। अगर आगे से ऐसी सूचना दी गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply