मथुरा : वृंदावन स्थित गौरांग फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल की मात्रा कम होने को लेकर हुआ विवाद गौरांग फिलिंग स्टेशन बना विवादों का अड्डा।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
लोकेशन मथुरा वृंदावन पत्रकार “अरविंद उपाध्याय”
• वृंदावन स्थित गौरांग फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल की मात्रा कम होने को लेकर हुआ विवाद गौरांग फिलिंग स्टेशन बना विवादों का अड्डा।
वृंदावन में स्थित गोरांत फिलिंग स्टेशन विवादों का अड्डा बना हुआ है उसे पर रोजाना कम मात्रा को लेकर या पैसे ज्यादा लेकर हंगामा होता रहता है आज भी पेट्रोल की मात्रा को लेकर उसे पर हंगामा हुआ तथा वीडियो कवरेज करने गए पत्रकार के साथ बदतमीजी की गई।
उसको डराया तथा धमकाया गया पुलिस में जाकर मामला शांत कराया तब जाकर माहौल शांत हुआ गौरांग फिल्म स्टेशन पर रोजाना इसी तरह की घटना देखने को मिलती हैं ग्राहकों को कम डीजल तथा पेट्रोल दिया जाता है और उनसे पैसा ज्यादा लिया जाता है।